How to Start a Gift Shop Business, Plans, Ideas, Profits in Hindi : हमारा देश ऐसा देश है जहां शादी, पार्टी, फंक्शन, विभिन्न त्यौहार आदि आते ही रहते हैं| ऐसे में लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को कुछ न कुछ उपहार देते हैं| और उपहार ऐसी चीज है, जिसे कौन पसंद नहीं करता| हमारे Country में इसे एक व्यवहार के रूप में देखा जाता है|
तो अगर आपने अपना खुद का बिज़नेस शुरू करके पैसे कमाने का विचार बनाया है, और सोच रहे हैं कि कौन सा बिज़नेस शुरू करें, तो आइए हम आपको बताते हैं कि Gift Shop Business खोलने का बिज़नेस आपके लिए बहुत Profitable हो सकता है, क्योंकि Gift की मांग बाजार में साल भर बनी रहती है. आप इस बिज़नेस को कैसे शुरू कर सकते हैं। इसकी जानकारी आप हमारे इस Post के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
Gift Shop Business कैसे खोलें
Gift Shop खोलने की शुरुआत योजना बनाकर करनी होगी कि –
- आपका स्टॉक कहां से आयेगा,
- आपको कितना Investment करना है,
- उससे कितना Profit होगा,
- जगह एवं स्टोर की व्यवस्था कैसे करेंगे,
- मार्केट में मांग के अनुसार Product का स्टॉक रखना,
- लाइसेंस,
- पैकेजिंग एवं
- अपने स्टोर की मार्केटिंग करना आदि.
इन सब बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। जब आप ये सब चीजें अच्छी प्लानिंग के साथ करेंगे तो आप गिफ्ट स्टोर शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। और आप इस Business को easily शुरू कर सकते हैं।
Gift Shop Business की मांग
साल के हर एक दिन, किसी का जन्मदिन या कोई और फंक्शन या पार्टी होती रहती है। ऐसे में लोगों को उस पार्टी में जाने से पहले कोई न कोई तोहफा लेना ही पड़ता है. इतना ही नहीं लोग किसी Function या त्यौहार में अपने ऑफिस या कर्मचारियों को भी गिफ्ट देते हैं. ऐसे में सबसे पहले वे गिफ्ट लेने के लिए गिफ्ट शॉप जाते हैं। इसलिए Gift Shop की मांग ज्यादा होती है. ज्यादा मांग वाले इस बिज़नेस की यदि आप भी शुरुआत करते हैं, तो इससे आपको बहुत फायदा होगा.
Table of Contents
ToggleGift Shop खोलने के लिए आइटम का चयन
हमारे देश में कई ऐसे शहर हैं जहां कंपनियां और उद्योग शुरू नहीं हुए हैं। अगर कोई ऐसी जगह Gift Shop खोलता है। इसलिए उन्हें उपहार की वस्तुओं को व्यक्तिगत उपयोग के लिए रखना चाहिए, न कि उपहार की दुकान में corporate gift items को। क्योंकि ऐसी जगहों पर ऐसे गिफ्ट आइटम्स की डिमांड ज्यादा होती है।
किन्तु यदि आपके क्षेत्र में कंपनियां एवं उद्योग मौजूद हो तो आप corporate gift items का चयन गिफ्ट स्टोर खोलने के लिए जरुर कर सकते हैं.
कहां से खरीदें:- Gift Shop Business शुरू करने के लिए आप किसी भी होलसेलर से संपर्क कर गिफ्ट आइटम खरीद सकते हैं।
Gift Shop खोलने के लिए जगह का चयन
जिस क्षेत्र में आप Gift Shop खोलने की सोच रहे हैं, उस स्थान की पहले से जांच कर लें कि वह स्थान कहाँ स्थित है, कितने प्रतियोगी हैं और वे किस तरह का सामान रख रहे हैं आदि।
आपकी जगह बाजार के बीच में हो तो बेहतर होगा, क्योंकि आपकी दुकान पर ज्यादा ग्राहकों के आने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकलना चाहते हैं तो आपको अपने स्टोर में थोड़ी अलग और आकर्षक चीजें रखनी होंगी। ताकि यह लोगों को आकर्षित करे और आपको इसका लाभ मिले।
Gift Shop खोलने के लिए Investment एवं उसकी व्यवस्था
Gift Shop खोलने के लिए सबसे पहले आपको पूंजी की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि जब आप इस बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि गिफ्ट आइटम थोड़े महंगे होते हैं।
इसमें स्टोर खोलने की जगह भी शामिल है। हालाँकि, इसमें कितना निवेश करना है और किस स्तर पर व्यवसाय शुरू करना है, यह आपकी वित्तीय आय और पूंजी व्यवस्था पर निर्भर करता है। बैंक से ऋण स्वीकृत करवाकर पूंजी की व्यवस्था की जा सकती है। इसमें सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं भी आपकी मदद करेंगी।
Gift Shop खोलने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन
अपनी Gift Shop खोलने के लिए, आपके पास अपने स्थानीय प्राधिकरण से प्राप्त लाइसेंस होना चाहिए। इसके लिए आपको अपना बिजनेस रजिस्टर करना होगा। यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी अन्य लाइसेंस या अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसे MSMI के तहत पंजीकृत करें, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना आसान होगा।
Gift Shop Business में पैकेजिंग व्यवस्था
आपको अपनी Gift Shop में लोगों को गिफ्ट पैकिंग की सुविधा भी देनी चाहिए, इससे लोग आपसे काफी प्रभावित हो सकते हैं। आजकल तोहफे से ज्यादा उपहार की पैकिंग पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए आप Designer गिफ्ट पैकिंग करते हैं, तो इससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है.
इसके लिए आप चाहें तो अपने कस्टमर से एक्स्ट्रा चार्ज भी ले सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आपको गिफ्ट पैक करना नहीं आता है तो आप इस काम के लिए किसी बंदे या बंदी को हायर कर सकते हैं। आपको केवल कुछ salary निश्चित करके उसे देना होगा.
Gift Shop की मार्केटिंग
आपकी Gift Shop पर अधिक से अधिक ग्राहकों के आने के लिए, आपको इसकी मार्केटिंग करनी होगी। लोगों को अपने कारोबार की जानकारी देनी होगी। अधिक लोगों को पता चलेगा तभी वे आपको ढूंढ पाएंगे। मार्केटिंग करने के लिए आप लोकल न्यूज़पेपर में या सोशल मीडिया में अपनी Gift Shop का एक मैन्युअल या वीडियो बनाकर उसका Marketing कर सकते हैं.
मार्केटिंग विभिन्न बेहतरीन तरीकों से की जा सकती है, इसे अपनाने से आपकी दुकान में ग्राहकों की कतार लग जाएगी।
Gift Shop Business में Profit
Gift Shop Business एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है इसलिए इस बिजनेस से प्रॉफिट भी काफी ज्यादा हो सकता है। इस बिजनेस से आप कम से कम 50 से 70 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। और जब यह बिजनेस अच्छी तरह से स्थापित हो जाता है, तो कमाई का आंकड़ा लाखों में जा सकता है।
Gift Shop Business में Risks
Gift Shop Business में जोखिम Transportation के बारे में हो सकता है। क्योंकि गिफ्ट आइटम महंगे होने के साथ-साथ बेहद नाजुक भी होते हैं। ऐसे में इनके टूटने का डर बना रहता है. हालांकि उपहारों का transportation पूरी व्यवस्था के साथ किया जाता है। लेकिन फिर भी इसके बारे में सोचना हमारे इस बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है।
तो इस तरह से आप अपनी खुद की Gift Shop खोल कर मुनाफा तो कमा ही सकते हैं. और साथ ही इस बिज़नेस को करने में आपको मजा भी बहुत आयेगा.
FAQ
Q : Gift Shop Business करना क्या फायदेमंद है ?
Ans : हां बिलकुल, क्योंकि इसकी मांग बाजार में ज्यादा होती है.
Q : Gift Shop Business की शुरुआत कैसे कर सकते हैं ?
Ans : पूंजी व्यवस्था कर आपको एक स्टोर खोलने के लिए जगह देखनी होगी, इसके बाद स्टॉक करने के लिए आइटम्स को थोक में खरीदना होगा.
Q : Gift Shop Business को कैसे बढ़ाएं ?
Ans : न्यू स्कीम निकाल कर एवं ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देते हुए आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं.
Q : Gift Shop को आप आकर्षक कैसे बना सकते हैं जिससे ग्राहक आकर्षित हो सकें ?
Ans : आपके गिफ्ट शॉप में जो सबसे ज्यादा आकर्षक प्रोडक्ट्स है उसे आप अपने शोकेस में सामने ही रखें, इसके अलावा अपनी शॉप का इंटीरियर बेहतर से बेहतर बनाएं. और सबसे जरुरी ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दें.
Q : Gift Shop Business में कितना Investment करने की आवश्यकता है ?
Ans : कम से कम 2 लाख रूपये.
Q : Gift Shop Business से कितना मुनाफा होता है ?
Ans : लगभग 50 से 70 हजार रूपये प्रतिमाह.
यह भी जानें :- आज ही शुरू करे नौकरी के साथ बिना Investment के ये बिज़नेस आइडिया, मिलेगी हर महीने अच्छी कमाई