Ration Card Split Online 2024: राशन कार्ड का बंटवारा ऑनलाइन शुरू, ऐसे करे आवेदन

Ration Card Split Online

Ration Card Split Online 2024: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राशन कार्ड का बंटवारा शुरू कर दिया है। अगर आपका राशन कार्ड भी संयुक्त रूप से बना हुआ है और आप लोग अब अलग हो गए हैं और अपने राशन कार्ड को विभाजित करना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से राशन कार्ड बटवारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि राशन कार्ड बंटवारे के लिए आवेदन कैसे करें, आपके पास कौन से दस्तावेज होने चाहिए और बंटवारा किसको करवाना है। तो कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें और अगर आपको पोस्ट में कहीं भी किसी तरह का भ्रम हो रहा है, तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछें।

Ration Card Split Online 2024: Overviews

Post NameRation Card Split Online 2024
Post TypeSarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार राशन कार्ड योजना
Departmentsबिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
Benefitसस्ती दरों पर राशन
Apply ModeOnline
Years2024
Online Start FromStarted
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in/
Short Info..Ration Card Split Online 2024: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राशन कार्ड का बंटवारा शुरू कर दिया है। अगर आपका राशन कार्ड भी संयुक्त रूप से बना हुआ है और आप लोग अब अलग हो गए हैं और अपने राशन कार्ड को विभाजित करना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से राशन कार्ड बटवारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड क्या है?

राशन कार्ड खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला कार्ड है। इस कार्ड के माध्यम से सरकार आपको बहुत ही कम दरों पर राशन देती है। मूल रूप से राशन कार्ड केवल उन लोगों को जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इस कार्ड से आपको समय-समय पर कई अन्य लाभ भी देखने को मिलते हैं। राशन कार्ड न केवल पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है बल्कि व्यक्ति की वित्तीय स्थिति को भी दर्शाता है।

राशन कार्ड बंटवारा किन्हे करना ज़रूरी

कई सारे राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड बहुत पहले के बना हुआ है. लेकिन अभी उसे फैमिली के कई सारे मेंबर जो है अलग-अलग रहकर अपने जीवन यापन कर रहे हैं. वैसे सभी राशन कार्ड धारी अपने राशन कार्ड को अलग-अलग करने के लिए बंटवारा के लिए आवेदन कर सकते हैं

Ration Card Split Online 2024 Eligibility

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक पहले से ही राशन कार्ड धारी ना हो
  • आवेदक गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए

Bihar Ration Card Online Apply 2024 Benefits-

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14 Kg.16 Kg.35Kg
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg5 Kg
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-

Ration Card Split Online 2024 Documents Required?

S. No.Document
1आधार कार्ड
2जाति प्रमाण पत्र
3निवास प्रमाण पत्र
4आय प्रमाण पत्र
5बैंक खाता पासबुक
6परिवार की सामूहिक फोटो
7मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Ration Card Split Online 2024: आवेदन प्रक्रिया

राशन कार्ड के बंटवारा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ePds Bihar के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा

पोर्टल के होम पेज पर दिए गए  Apply for Online RC के बटन पर क्लिक करना होगा

अब आपके सामने Login का पेज खुलेगा Login के बटन पर क्लिक करके जन परिचय या फिर मेरी पहचान का आईडी बनाकर आपको लॉगिन करना होगा

लोगिन करने के बाद मांगे गए राशन कार्ड संख्या की जगह पर राशन कार्ड नंबर को डालनी होगी और सच के बटन पर क्लिक करनी होगी

इसके बाद आपका राशन कार्ड के डिटेल्स खुल कर आएगा

आपको Ration Card Split के बटन पर क्लिक करना होगा

इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा

इसके बाद आपका राशन कार्ड का अलग-अलग बंटवारा कर दिया जाएगा

राशन कार्ड के बंटवारा के लिए आवेदन कैसे करना है इसके लिए इस वीडियो को स्टेप बाय स्टेप जरूर देखें

Ration Card Split Online 2024: Important Links

Home PageClick Here
For Apply OnlineClick Here
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदनClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top