ऑनलाइन पेमेंट करते समय Users को इन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए,

जिससे साइबर फ्रॉड या स्कैम का खतरा कम हो सके। यहां हमने 5 ऐसे सेफ्टी टिप्स शेयर किए हैं, जिन्हें यूपीआई के जरिए पेमेंट करते समय आपको ध्यान में रखना चाहिए।

ट्रांजैक्शन करने से पहले आप UPI id को वेरीफाई कर लें, ताकि पैसा सही जगह जाए, इसके लिए आप शुरुआत में सिर्फ एक रुपया भेजकर चेक कर सकते हैं।

UPI Id चेक करे.

Click Here

किसी का भी अपना UPI पिन नहीं बताएं, क्योंकि इससे आपके बैंक से कोई पैसा निकाल सकता है और समय-समय पर अपना UPI पिन बदलते रहे |

UPI Pin किसी को मत बताएं.

आप अपने फोन को हमेशा लॉक लगाकर रखें और Possible हो तो UPI app ko भी लॉक करके रखें |

फोन में लॉक लगा कर रखे.

कई लोग Market में जितने UPI एप्स है, सभी को फोन में रखते हैं और सभी का यूज करते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है आपको एक ही UPI app रखना चाहिए |

एक UPI ऐप का करें इस्तेमाल

आपको SMS के माध्यम से कई बार अनजान लिंक आते रहते हैं, यह अक्सर आपके बैंकिंग डिटेल ले लेते हैं, और आपके साथ फ्रॉड हो जाता है आपको इन सब से बचना है |

अनजान Link पर Click करने से बचें

UPI पेमेंट करने के बाद आपको आपके मोबाइल पर Message को चेक करना है, कि आपने जितना पेमेंट किया है केवल वही पैसा ही कटा है या नहीं 

पैसे कटने पर जांच करें.

और भी जानकारी के लिए Click करें |

Click Here