Bigg Boss 16: Abdu Rozik की करोड़ों की संपत्ति, माता-पिता के पास कभी इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे
सिंगर-रैपर अब्दु रोजिक सोशल मीडिया पर तब से ट्रेंड कर रहे हैं जब से उनके 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने की खबरें आई हैं। 'बिग बॉस' के फैंस Abdu Rozik के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।
अब्दु 'बिग बॉस' में नजर आएंगे और साथ ही सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में मौका दिया है।
वायरल गाने के बाद लोकप्रियअब्दू का म्यूजिक वीडियो 'Ohi Dili Zor' वायरल हुआ जिसके बाद वह पूरी दुनिया में मशहूर हो गए।
अब्दुल की ऊंचाई 3 फीट 2 इंच है अब्दू को बचपन में रिकेट्स नाम की बीमारी हो गई थी, जिससे उनकी हाइट नहीं बढ़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके माता-पिता उनकी बीमारी का खर्च उठाने में असमर्थ थे।
अब्दु के इंस्टाग्राम पेज को देखें तोवह विराट कोहली, सारा अली खान, मुनव्वर फारूकी, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर और सोनू सूद के साथ नजर आ चुके हैं।
Click Here Next: Watch Hocus Pocus 2 for free
Click Here