परिचय(Introduction)
Application for bank manager in hindi:-कई बार बैंक में ऐसे काम होते है जिन्हे करवाने के लिए हमने Application देनी पड़ती है। उस Application को लिख कर बैंक Manager या किसी भी बैंक के कर्मचारी को दी जाती है। सबमिट होने के बाद यह एप्लीकेशन approve होती है,उसके बाद काम पुर होता है। पर अधिकतर लोगो को यह नहीं पता कि Bank manager ko application कैसे लिखें|
अच्छी खबर यह है कि हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किस प्रकार आप बैंक Manager को एप्लीकेशन लिख कर दे सकते है।
आवेदन लिखते समय आपको किन बातो पर ध्यान देना चाहिए और क्या क्या चीजे application में शामिल करनी चाहिए। हम आपको सब चीज की जानकारी इस लेख में देंगे की किस शब्द को किस प्रकार लिखा जाए। आवदेन पत्र सही से लिखना ज़रूरी है, क्यूंकि यदि आप सही से नहीं लिखते तो बैंक Manager इसे वापस कर देता है, यानी यह approve नहीं होगी।
चलिए हम आपको पूरी जानकारी देते है की Bank manager ko application कैसे लिखें?
Application for bank manager in Hindi:
बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र? ( Bank Account Close Application In Hindi)
बैंक अकाउंट बंद करने का कोई भी Personal कारण हो सकता है। बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आवदेन कि जरूरत होती है, जिसके बाद ही खाता बंद होता है। अब सवाल यह उठता है कि जिस Account को आप बंद करवा रहे है उसमे मौजूद पैसे कहा जाएंगे।
घबराइए मत उस अकाउंट में जितना भी पैसा है या तो वो आपको नगद दे दिया जाएगा या आपके दूसरे खाते में डाल दिया जाएगा। यदि आप भी अपना खाता बंद करवाना चाहते है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे Bank manager ko application लिखा जाएगा।
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
(अपने बैंक शाखा का नाम)
(अपने क्षेत्र और शहर का नाम)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु आवदेन पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम दर्ज करे) है, आपकी बैंक शाखा ( अब बैंक शाखा का नाम दर्ज करे) में मेरा खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (आपका बैंक अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को बंद करना चाहता/चाहती हूं।
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे। मेरे खाते में मौजूद पैसों को मुझे नकद दे/या मेरे इस नए बैंक खाते ( अकाउंट नंबर लिखें और IFSC लिखे) पर भेज देने की कृपया करे।
धन्यवाद
तिथि
प्रार्थी का नाम
Signature
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन? (Bank Account Transfer Application In Hindi)
बैंक खाता ट्रांसफर करवाने के कई कारण हो सकते है। जैसे कई और घर बदलना, नोकरी का तबादला होना, आदि। खैर वजन कोई भी हो यदि आप भी बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए Bank manager ko application लिखना चाहते है तो हम आपको बताते है कि किस प्रकार लिखे।
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
(बैंक शाखा का नाम)
(बैंक शाखा का पता)
(क्षेत्र और शहर का नाम)
विषय – बैंक आदौंट दूसरी बैंक शाखा में ट्रानफर करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखे) है। मेरा खाता आपके शाखा_(अपने बैंक शाखा का नाम) में है। मेरा अकाउंट नंबर ( अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे) है। ( अपना अकाउंट ट्रांसफर करवाने का कारण लिखे।
आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करें, आपकी बहुत कृपा होगी।
धन्यवाद
प्रार्थी का नाम
मोबाइल नंबर –
बैंक खाता संख्या –
हस्ताक्षर
बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? (Bank Statement Application In Hindi)
बैंक स्टेटमेंट कई कार्यों में ज़रूरी होता है, लोन लेने के लिए भी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है। यदि आपको भी बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो उसके लिए आपको Bank manager ko application देने की जरूरत है। तो हम आपको बताते है कि आप किस प्रकार बैंक स्टेटमेंट के लिए आवदेन पत्र लिख सकते है।
सेवा मे,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
(बैंक शाखा का नाम)
(बैंक शाखा का पता)
(अपना एड्रेस/ शहर का नाम)
विषय – बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम ( अपना नाम लिखे) है। में आपकी बैंक शाखा में खाताधारी हूं। मेरी खाता संख्या (अपनी खाता संख्या लिखे) है। ( बैंक स्टेटमेंट क्यूं चाहिए वो कारण लिखे) इस कारण मुझे मेरे बैंक स्टेटमेंट की जरूरत है।
आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे ( कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए वो तारीख लिखे) तक का खाता स्टेटमेंट प्रदान करे, में इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
नाम –
खाता संख्या –
दिनांक –
हस्ताक्षर –
बैंक में मोबाइल नंबर change करवाने के लिए आवदेन कैसे करे ?(Mobile Number Change Application to Manager)
कई बार ऐसा होता है कि हमारे बैंक में दिया गया नंबर हमसे गुम हो जाता है, या फोन चोरी हो जाने पर भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। है। ऐसी situation में आपको बैंक में दूसरा नंबर लिंक करवाने की जरूरत पड़ेगी। पर यह कार्य केवल बैंक जाने से नहीं होगा इसके लिए आपको बैंक में Bank manager ko application लिख कर देने की जरूरत है।
पर क्या आपको पता है इेस कैसे लिखा जाता है, चिंता मत कीजिए हम आपको बताएंगे कि कैसे इस आवेदन को लिखा जाए। एक बात ध्यान रखे आपको इस आवेदन को लिखें से पहले आपको बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, नया मोबाइल नंबर आदि। यह सभी दस्तावेज आपको अपने आवेदन पत्र के साथ लगा कर जमा करवाने है।
सेवा में,
श्रीमान/ श्रीमती शाखा प्रबंधक
(अपने बैंक का नाम लिखे)
(यहां अपना पता लिखे)
विषय:- बैंक मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम_,(अपना नाम लिखे), में आपके बैंक का खाताधारक हूं। में अपने खाते में नया नंबर जुड़वाना चाहता हूं। (नंबर बदलवाने का कारण लिखे), ( अपने पुराना नंबर दर्ज करे) खो, या चोरी हो गया है। इसलिए में अपने बैंक अकाउंट में नया नंबर ( नया नंबर दर्ज करे) जुड़वाना करवाने चाहता हूं।
आपसे मेरा अनुरोध है कि आप मेरी request जल्दी से स्वीकार करे और मेरा नया नंबर बैंक में जोड़े।
धन्यवाद
दिनांक
नाम
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर
निष्कर्ष(Conclusion)
बैंक हमारी ज़िदंगी में बहुत सरुरी है व्यक्ति बैंक में अपनी पूरी ज़िदंगी की जमा पूंजी जमा कर के रखता है। बैंक एक बहुत ही Safe जगह है जहां आप अपना पैसा बिना डरे रख सकते है। पर बैंक में ऐसे कुछ काम होते है जिसे करवाने के लिए आपको आवेदन पत्र की जरूरत होती है। इसमें नया नंबर जुड़वाना, अकाउंट बंद करवाना, बैंक स्टेटमेंट के लिए, खाता ट्रांसफर आदि यह सब काम करवाने के लिए आवेदन पत्र देना होता है।
पर यह आवेदन पत्र सही से लिखा होना चाहिए वरना बैंक मैनेजर इसे approve नहीं करता। आज हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप सही तरीके से बैंक में यह सभी कार्यों के लिए Bank manager ko application लिख कर जमा करवा सकते है।
Passbook खोने पर क्या करें?
सबसे अपने बैंक में जाकर खबर करें और न्यू पैस्बुक के लिए अप्लाई करें।
कसी भी कम के लिए Bank manager ko application देना ज़रूरी है?
नहीं, कुछ काम जैसे मोबाइल नम्बर बदलना, New passbook बनाना, atm बंद करना etc.
यह भी जानें :- आज ही शुरू करे नौकरी के साथ बिना Investment के ये बिज़नेस आइडिया, मिलेगी हर महीने अच्छी कमाई